Admission
प्रवेश हेतु नियम / निर्देश
- विद्यालय में प्रवेश का आधार प्रवेश परीक्षा या विद्यार्थी के द्वारा पूर्व कक्षा में प्राप्त अंक होंगे।
- प्रवेश के समय स्थानांतरण प्रमाण पत्र, उत्तीर्ण परीक्षा का अंकपत्र, जाति व आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज के 8 फोटो और माता पिता के 3-3 फोटो प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
- जन्म तिथि में परिवर्तन किसी भी दशा में संभव नहीं हो सकेगा
- किसी भी प्रकार की अनियमितता या अनुशासनहीनता पाये जाने पर छात्र के प्रवेश को निरस्त करने का अधिकार विद्यालय को होगा।
- उच्च कक्षाओं में छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पत्र की छायाप्रति मार्गे जाने पर प्रस्तुत करें।
- प्रवेश परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
- विषय हिन्दी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, व परिवेश से सम्बन्धित ।
शुल्क सम्बन्धी नियम
- विद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क समय पर ही जमा करना अनिवार्य है।
- शुल्क समय से जमा न होने पर विलम्ब शुल्क देय होगा।
- विद्यार्थी द्वारा सत्र के मध्य विद्यालय छोड़ने पर संपूर्ण शुल्क जमा करना होगा। इसमें किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं मिल सकेगी।