Loading...
Welcome to rajrani mata shiksha niketan inter college
Library

राजरानी माता मेमोरियल पुस्तकालय एवं वाचनालय

पुस्तके मनुष्य की सच्ची मित्र होती है। एक मनुष्य के जीवन में उस साहित्य का बड़ा ही महत्व होता है जिसे वह पढ़ता है। वर्ष 2002 में विद्यालय की स्थापना के पश्चात क्षेत्र में लोगों की शैक्षिक अभिरुचि में वृद्धि एवं छात्र छात्राओं में अतिरिक्त शैक्षिक ऊर्जा पूर्ति हेतु राजरानी माता मेमोरियल पुस्तकालय की स्थापना की गई, जिसमें पुस्तकालय प्रकोष्ठ शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश एवं कोलकाता द्वारा समय-समय पर अनेकों पुस्तकें उपलब्ध होती रहती हैं। पुस्तकालय और वाचनालय में समाचार पत्र और पत्रिका-पत्रिकाए नियमित आती है। छात्रों हेतु प्रत्येक विषय की सन्दर्भ पुस्तको सहित ज्ञान-विज्ञानं , मनोरंजन, प्रेरणाप्रद जीवनी के साथ धार्मिक-आद्यात्मिक, सामाजिक और नैतिक जीवन मूल्यों पर आधारित साहित्य भी अध्ययनार्थ उपलब्ध है।

Important Links