Message From Founder

इस नगर के हृदयस्थल में स्थित राजरानी माता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज विद्यालय में आपका स्वागत है हमारे विद्यालय का आदर्श वाक्य है "सा विद्या या विमुक्तये" विद्या रूपी अमरत्व वह प्रेरणा है जिसकी अनुभूति से व्यक्ति स्वयं ज्ञान ओर बढ़ चलता है विद्यार्थी का यह धर्म है विद्या रूपी धन संचित हो सके इसके लिए यत्न करना अर्थ का उपार्जन है अतः सभी धनों में विद्या की प्रधानता है।
आज वर्तमान समाज में अनेकों समस्याएं हैं उन समस्याओं को सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के द्वारा ही दूर किया जा सकता है हमारे विद्यालय का भी यही उद्देश्य है जिससे आपका बच्चा अपना व आपके सपनों को पूर्ण कर सके ऐसे में आपके द्वारा अपने बच्चे की शिक्षा पर किया गया खर्च निश्चित रूप से उसके व आपके जीवन में ढेरों खुशियां लाएगा। बच्चों के उज्जवल भविष्य को संवारने हेतु राजरानी माता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज की स्थापना की गई है जहां हमारा पूरा प्रयास रहता है कि बच्चों को सभी विषयों के साथ खेलकूद व विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी ज्ञान हो जिससे उसका सर्वांगीण विकास हो सके विद्यालय परिवार में बच्चों को पारिवारिक व मित्रवत परिवेश मिलता है जिससे बच्चे सरलता से शिक्षा ग्रहण करते हैं बच्चों को एक अच्छा व सुयोग्य नागरिक बनाने के लिए विद्यालय के साथ-साथ आपके सहयोग की अहम भूमिका होती है।
हमें, हमारे इतिहास, हमारे मूल्यों,हमारी अद्वितीय सुविधाओं एवं विद्यार्थियों की लगातार उच्च उपलब्धियोंपर गर्व है ।
दीपक गुप्ता 'राजेश'
(संस्थापक)