Loading...
Welcome to rajrani mata shiksha niketan inter college
Rules & Regulations
  • छात्र.छात्रा विद्यालय द्वारा निर्धारित वेश में ही निर्धारित समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
  • विद्यालय वेश अपूर्ण एवं अस्वच्छ होने पर विद्यार्थी को घर वापस कर दिया जाएगा।
  • छात्र/छात्रा विद्यालय परिसर में मोबाइल, कीमती वस्तुयें, आवश्यकता से अधिक धन, अन्य पुस्तकें व अखाद्य पदार्थ लेकर न आयें।
  • छात्र मध्यावकाश हेतु सुपाच्य भोजन व पानी की बोतल अवश्य लायें।
  • अभिभावक विद्यालय शुल्क समय से जमा करे ताकि विलम्ब शुल्क की असुविधा से बच सकें।
  • विद्यार्थि की गतिविधियों व प्रगति हेतु निरन्तर विद्यालय से सम्पर्क बनाये रखें।
  • विद्यालय में समय समय पर आयोजित कार्यक्रमों में अभिभावक की उपस्थिति अनिवार्य है।
  • प्रत्येक छात्र/छात्रा अपने साथ विद्यालय परिचय पत्र अवश्य लायें।
  • विद्यार्थि द्वारा विद्यालय की समस्त शैक्षिक, सांस्कृतिक, खेल एवं अन्य गतिविधियों में शामिल होना अनिवार्य है।
  • प्रत्येक छात्रध् छात्रा को विद्यालय परिचय पत्र लाना अनिवार्य है।
  • अभिभावक प्रत्येक दिन छात्र की दैनंदिनी का निरीक्षण करें व हस्ताक्षरित करे ।
  • प्रधानाचाय की अनुमति के बिना माता पिता या अभिभावक अपने बच्चे या शिक्षक से उसकी कक्षा में नहीं मिल सकते हैं।
  • विद्यार्थी के अनुपस्थित रहने पर अवकाश का प्रार्थना पत्र पूर्व दिवस अथवा अवकाश के दिन ही कक्षाध्यापक के पास आ जाना चाहिये अन्यथा विद्यार्थी को अनुपस्थित माना जायेगा।



अनुशासनात्मक नियम

  • विद्यालय के समस्त नियमों ध् उपनियमों का पालन करना अनिवार्य है अनुशासन विद्यार्थी के जीवन का अंग होता है अनुशासनहीनता करने पर विद्यार्थी का नाम विद्यालय से पृथक किया जा सकता है।
  • छात्र दैनंदिनी में दिए गए समस्त कार्य की पूर्ति करना प्रतिदिन आवश्यक है।
  • प्रत्येक परीक्षा से पूर्व विद्यार्थी की 90ः उपस्थिति अनिवार्य है उत्तर प्रदेश बोर्ड के नियमों के अनुसार कम उपस्थिति वाले विद्यार्थी को परीक्षा में आयोग के माना जाता है कम उपस्थित वाले विद्यार्थियों को ग्रह परीक्षा ध्बोर्ड परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा । जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व विद्यार्थी एवं अभिभावक का होगा।
  • विद्यार्थी के अनुपस्थित रहने पर प्रतिदिन अनुपस्थित दंड देना होगा।
  • किसी भी अभिभावक को सीधे कक्षा में जाकर विद्यार्थी या शिक्षक से संपर्क नहीं करना चाहिए विद्यार्थी से संबंधित समस्या का निराकरण प्रधानाचार्य से विद्यालय दिवसों में कर सकते हैं।
  • मध्यावकाश किसी भी दशा में दे नहीं है। विशेष परिस्थिति में अभिभावक के आने पर ही विद्यार्थि को अवकाश मिल सकेगा।
  • विद्यार्थी के लगातार तीन दिवस तक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर विद्यार्थी का नाम विद्यालय से पृथक कर दिया जाएगा। पुनः प्रवेश की स्थिति में ₹100 मात्र कार्यालय में जमा करके प्रवेश फॉर्म भरना होगा ध्यान रहे पुनः प्रवेश सत्र में एक ही बार होगा।
  • विद्यार्थी द्वारा किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता पाये जाने पर कोई भी वाद स्वीकार नहीं होगा एवं विद्यार्थी का नाम पृथक किया जा सकता है।
  • उपस्थिति अनिवार्य है ऐसा ना होने पर विद्यार्थी की उपस्थिति नहीं लगेगी।
    • नोट . आवश्यकतानुसार विद्यालय के नियमों में परिवर्तन का संपूर्ण अधिकार प्रबंधन समिति व प्रधानाचार्य को है।

Important Links